Saiyaara movie Review 2025 | Ahaan Panday‑Aneet Padda की soulful chemistry

Saiyaraa movie

एक फेमस गाना है ना दुश्मन ना करे दोस्त ने वह काम किया है। सुना जरूर होगा। अब वह 2025 में एकदम सटीक सच साबित हो रहा है। ऋतिक रोशन वर्सेस जूनियर एनडीआर का सिनेमा वॉर टू जिसको 2025 की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म बताया जा रहा था उस पे हल्का सा डेंट पड़ गया है। एक हिंदी फिल्म ने उसको नंबर वन से नंबर टू पे कर दिया है।

लेकिन इंटरेस्टिंग बात यह है यह दूसरी फिल्म कोई और नहीं सेम पापा वF का ही सिनेमा है। जिसका मास्क हटा के पीछे देखोगे तो आशिकी 3 बाहर निकलेगी। सयारा नाम तो सुना ही होगा। नाम नहीं तो इसका टाइटल song तो सुन ही लिया होगा। फिल्म ने पिछले कुछ घंटों में ऐसा कांड कर दिया है जिससे पूरा बॉलीवुड हिल गया है।

आपको पता है हिंदी सिनेमा के इतिहास में नए डेब्यू एक्टर्स माने पहली फिल्म में पैसा कमाने का रिकॉर्ड आज तक कपिल शर्मा के नाम है। “किस-किस को प्यार करूं”  इनकी फर्स्ट हिंदी फिल्म? उसने पूरे 10 रोड़ 20 लाख कमा डाले थे पहले 24 घंटे के अंदर। दूसरे नंबर पे करण जौहर के रिलेटिव्स जानवी कपूर एंड ईशान खट्टर की रीमेक फिल्म धड़क “ आती है जिसने ₹.5 करोड़ का बिजनेस कर डाला था। और तीसरे नंबर पे फिर से करण जौहर के फेवरेट स्टूडेंट्स” जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 7.5 करोड़ से अपने बॉक्स ऑफिस के सफर की शुरुआत की थी। लेकिन रिकॉर्ड्स तो बनते इसीलिए हैं ताकि उनको तोड़ा जा सके बट ऐसे टूटेंगे और यह दो नए छुटू बच्चे जैसे एक्टर्स तोड़ेंगे किसी ने सपनों में नहीं सोचा होगा। सयारा का म्यूजिक लोगों में हिट है।

 एक्टर्स सबके फेवरेट बन गए हैं। सब्जेक्ट वो जिसके लिए लोग तड़प रहे हैं और डायरेक्टर ऐसा जिससे प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता। अंदर की खबर तो यह भी है कि खुद मोहित सूरी ने बताया सयारा की कहानी ही आशिक की थ्री बनने वाली थी बट वो आईडिया क्लिक नहीं किया तो इसको नए नाम से बेच दिया और इसीलिए जैसे ही फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली पब्लिक इस पर टूट पड़ी मतलब नंबर्स तो ऐसा ही बता रहे हैं लेकिन कुछ लोग कॉर्पोरेट बुकिंग का इल्जाम भी लगा रहे हैं। एक्चुअली आज के टाइम में बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्मों का भी इतना बुरा हाल हो चुका है कि 100 करोड़ करने में भी पूरा जोर लगाना पड़ता है तब भी गाड़ी बीच में ही अटक जाती है।

 इसीलिए जैसे ही लोगों को पता चला सयारा की एडवांस बुकिंग फायर नहीं वाइल्ड फायर बन के आगे बढ़ रही है तो सब ने बोलना शुरू कर दिया दाल में कुछ काला नहीं पूरी दाल ही काली है अभी इस वक्त जब आप यह  article पढ़ते रहे हो सयारा ने 500 से ज्यादा टिकट्स बेच दिए हैं सिर्फ अपने पहले दिन के लिए और हां डे वन एडवांस बुकिंग 2 करोड़ को टच करने वाली है जो अक्षय कुमार की सीक्वल फिल्म केसरी 2 के एडवांस नंबर को बीट करने वाली है।

एक तो फिल्म का ऑडियंस में हाइप दूसरा मेकर्स की तरफ से प्रमोशन वाली स्ट्रेटजी निशाना एकदम सटीक जगह पे लगा है। इसीलिए डे वन फिल्म का प्रेडिक्टेड बिजनेस 12 से 15 करोड़ पहुंच गया है। फन फैक्ट सयारा अपने पहले 24 घंटे में इतना  बिजनेस करेगी जितना राजकुमार राव की फिल्म मालिक अभी तक टोटल चारप दिनों में कर पाई है। बताओ किसी ने सोचा था सिर्फ इतना नहीं बॉस सयारा ने एक अजीब सा रिकॉर्ड भी बना दिया है क्योंकि बुक माय शो इंटरेस्ट पे इसने वॉर टू को सिर्फ पीछे नहीं किया बुरी तरह बेइज्जत सा कर दिया है।

 मुझे नहीं लगता दो नए एक्टर्स के लिए इस तरीके से इंटरेस्ट पूरी दुनिया में इस वक्त किसी और फिल्म का होगा। इस मामले में सयारा रिलीज से पहले नंबर वन बन चुकी है। एक तरफ वफ को गालियां पड़ रही हैं वॉर 2 को सही से प्रमोट ना करने के लिए तो दूसरी तरफ पूरा जोर लगा दिया हैसयारा को 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट करने के लिए।

वैसे मोहित सूरी का सिनेमा सिर्फ गाने अच्छे नहीं देता। बॉक्स ऑफिस को भी सुर में बजाता है। एक विलन पूरे 155 करोड़, आशिकी 2 109 करोड़। अगर सयारा बाकी वो कर देती है जिसका अंदाजा बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स लगा रहे हैं। डे वन 15 करोड़ तो 3 दिनों में 50 करोड़ हो जाएगा। क्या पता पहले 10 दिनों में सेंचुरी लेकिन उसके लिए जरूरी है अच्छा कंटेंट यह पीआर प्रमोशन सिर्फ फिल्म को बड़ा बना सकता है बट लंबा चलाने के लिए सिर्फ पब्लिक की जरूरत पड़ेगी जिसको कंटेंट चाहिए बस तो बॉस सीधा सवाल है मेरा सयारा का जो मेला सोशल मीडिया पर लगा हुआ है वो सच में असली है क्या आप भी उसका हिस्सा हो या फिर गंदा है पर धंधा है  क्या आप अपने सयारा के साथ फिल्म देखने जा रहे हो I

फिल्म  सैयारा
निर्माता यशराज फिल्म्स
निर्देशक मोहित सूरी
कलाकार अहान पांडे, अनीत ,राजेश कुमार, वरुण बडोला,आलम खान और अन्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *