Don 3 : फरहान अख्तर ओजी डॉन के इस गाने को रीक्रिएट करेंगे
Don 3 का म्यूज़िकल धमाका: OG Don का रिमिक्स और फरहान अख्तर का विज़न

डॉन 3 में मिलेगी पुराने डॉन की नस्टेल्जिया क्योंकि फरहान रिकक्रिएट करेंगे डॉन का यह वाला सॉन्ग बाप लेवल की चल रही है प्लानिंग तो फिर कौन सा है यह सॉन्ग जिसको रिकक्रिएट करने की बातें चल रही हैं। आइए बिना किसी देरी के जानते हैं कि मेकर्स ने किस गाने को रिपीट करने का मन बनाया है।
दरअसल फिल्म डायरेक्टर एक्टर फरहान अख्तर की अगली फिल्म डॉन 3 का सबको बेसब्री से वेट है। हर कोई ये देखने के लिए बेताब है कि शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह डॉन के किरदार में कितना खौफ पैदा करेंगे। फिल्म से फैंस को हाई लेवल की उम्मीदें भी हैं। वहीं फिल्म के टाइटल ट्रैक से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में एक धमाकेदार टाइटल ट्रैक होगा जो दर्शकों के मूड को डिलाइट करने का काम करेगा।
रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग फिल्म का नया ट्रैक पुराने गाने आज की रात जैसा ही बताया जा रहा है। जिसमें ग्लैमर और डॉन की कहानी का तड़का देखने को मिलने वाला है। जहां ओरिजिनल गाने में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और ईशा कॉपीकर नजर आए थे। वहीं नए गाने में कृति सेनन के साथ एक और एक्ट्रेस नजर आएंगी। खबर है कि इसके लिए फरहान अख्तर की टीम कुछ एक्ट्रेसेस के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी नाम पर पक्की मुहर नहीं लगी है।
हालांकि पहले सामने आई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा शाहरुख खान की स्पेशल एंट्री होगी। लेकिन इस बात की कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस अभी भी अपडेट के इंतजार में बैठे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि डॉन 3 अगले साल रिलीज हो सकती है। मेकर्स इस पर बुलेट ट्रेन की स्पीड से काम कर रहे हैं और इसको जनवरी महीने से फ्लोर पर लाने की प्लानिंग चल रही है। खैर, अब देखना होगा कि डॉन का यह गाना आज की रात के रिकक्रिएशन पर मेकर्स की तरफ से कब तक हरी झंडी दिखाई जाती है और इस पर काम कब से शुरू होता है, यह भी देखना होगा।