Saiyaara Day 4 box office prediction: समझें अहान‑अनीत की फिल्म कैसे सोमवार को ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हुई—पहले मुनाफे और आगे की रणनीति।

Saiyaara Movie Box collection

दोस्तों कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं जिनके बारे में बात करना जरूरी हो जाता है और ऐसे ही आज हम बात करने वाले हैं अब शायद 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज़ हिट बन चुकी सयारा के बारे में जिसको कि मोहित सूर्य ने डायरेक्ट किया है और इसमें न्यू कमर्स के नाम पर आान पांडे और अनीत पड्डा को यहां पर कास्ट किया गया है।

हालांकि यह मूवी कोरियन मूवी की कॉपी बताई जा रही है। बट स्टिल जो हमारे देश के निब्ब निब्बी और 20 साल से कम के यंगस्टर्स हैं वह अधिकतर इसको देखकर पगला चुके हैं। और थिएटर से जो रिएशंस निकल कर सामने आ रहे हैं उनको देखकर तो ऐसा लगता है कि इनके मां-बाप को भी देखकर गर्व हो रहा होगा कि अच्छा ही हुआ। हमने इनके ऊपर पैसे खर्च करने में थोड़ी सी कोताही बरत दी। खैर ये कहना गलत नहीं है कि ये फिल्म नहीं है। एक इमोशनल सुनामी बन चुकी है।

कोई बड़े स्टार नहीं है। कोई बड़ी फ्रेंचाइजी नहीं है। कोई छुट्टी वाली रिलीज नहीं है। उसके बावजूद भी सयारा ने बॉक्स ऑफिस पे इतिहास क्रिएट कर दिया है। यह साफ तौर पर बताता है कि हमारे देश में लोगों को फालतू का पैसा खर्च करने के लिए किसी प्रकार की छुट्टी, किसी प्रकार की वजह की जरूरत नहीं पड़ती है। बस बेचने वाले को पता होना चाहिए कि किस तरीके से खरीदने वाले को बरगलाना है।

शुरुआती तीन दिनों की सफलता

तो चलिए जरा कूदी मारते हैं इसी रोमांटिक म्यूजिक ड्रामा के दिल में और देखते हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या है खास और कलेक्शन इस मूवी का आखिर कहां पहुंच गया है। देखिए पहले तो बात करते हैं सयारा के धमाकेदार ओपनिंग की। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई और देखते ही देखते इसने बॉक्स ऑफिस को हिला के रख दी। फ्राइडे को 22 करोड़ का कलेक्शन, सैटरडे को 26 करोड़ का एंड संडे  को तो भाई साहब क्या ही बताएं पूरे 36 करोड़ का कलेक्शन इस मूवी ने निकाला। मतलब इंडियन नेट कलेक्शन इस मूवी का ₹84 करोड़ हो चुका है। वीकेंड पर ही प्रेडिक्शन ₹75 करोड़ का था। लेकिन मूवी ₹84 करोड़ ऑलरेडी कमा चुकी है। और यह नंबर सिर्फ बड़े स्टार्स वाली फिल्म जैसे पठान याजवान के बराबर के हैं।

लेकिन सयारा के पास ना तो ए लिस्टर्स हैं और ना ही कोई हॉलिडे की रिलीज़ है। और प्रमोशन तो कितना हुआ यह मैं आपको कल ही बता चुका हूं। इसके बावजूद भी एडवांस बुकिंग में इसने हाउसफुल फाइव, रेड टू और सिकंदर जैसी बड़ी-बड़ी मूवीज को पीछे छोड़ दिया था। यह एक न्यू कमर लेड फिल्म के लिए अनइमेजनेबल है। सोशल मीडिया पर फैंस शर्टलेस डांस कर रहे हैं। थिएटर में जाकर टाइटल ट्रैक पर झूम रहे हैं और मिडनाइट शोज़ ऐड हो रहे हैं डिमांड की वजह से। इसको देखकर ऑब्वियस सी बात है हान भी यही सोच रहे होंगे कि न जाने इसमें क्या  हो गया है। और इस मूवी की जो सफलता है उसका बोझ भी आन के सिर पर ही जाएगा। क्योंकि अगली मूवी जो कि ऑब्वियस सी बात है आहान की नहीं चलने वाली है तो उसके बाद फिर आान का जो होगा हश्र उसके दिलो दिमाग का वो खैर क्या ही बताएं वहां के लोग ही जानते हैं I

 ये सयारा मेनिया जो इस समय छा गया है जिसको कि ऊपर सोशल मीडिया भी यही कहा जा रहा है दोस्तों और इसके पीछे है यशराज फिल्म्स की एक स्मार्ट कंटेंट ड्रिवन मार्केटिंग स्ट्रेटजी कोई बड़े शहरों का टूर नहीं कोई इन्फ्लुएंसरर से रील्स नहीं बस एक सॉलिड ट्रेलर सोलफुल गाना और सोशल मीडिया पे जिस तरीके से इस मूवी को प्रमोट करवाया गया गाने के थ्रू सब काम कंटेंट कहीं ना कहीं लोगों को पसंद आ गया और ऑडियंस ने इसकी बात सुन ली कि चलो भैया देख लेते हैं।

सयारा स्टोरी क्या है

 स्टोरी की अगर बात करें तो सयारा एक इंटेंस लव स्टोरी है जो कि दिल को छू जाने वाली कहानी बताती है। कृष कपूर प्लेड बाय आान पांडे एक हॉट हेडेड स्ट्रगलिंग सिंगर है जो कि म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहता है लेकिन उसके एंगर इशूज़ और डैडी इशूज़ उसको रोक रहे हैं। एंटर आती हैं भैया वाणी बत्रा प्लेड बाय अनीत पड्डा एक जर्नलिस्ट और क्लोजेट पोएट जो कि अपने टॉक्सिक ब्रेकअप का ट्रॉमा इस समय झेल रही हैं। इन दोनों का मिलना एक म्यूजिकिकल कोजन है। क्रिश के रॉ पैशन और वाणी का सोलफुल लिरिक्स से एक ऐसी केमिस्ट्री पैदा होती है जो कि स्क्रीन पर लिटरली सब कुछ हिलi के रख देती है।

 लेकिन यह सिर्फ प्रेम कहानी नहीं है। फिल्म एक्चुअली मेंटल हेल्थ और अल्जाइमर्स जैसे सीरियस इश्यूज को भी टच करती है। जो इसकी इमोशनल डेप्थ को और भी ज्यादा गहरा कर देता है। स्टोरी प्रेडिक्टेबल है। यह मतलब आपको मानना पड़ेगा। बैड बॉय मीट्स गुड गर्ल, लव, हार्ट ब्रेक, सैक्रिफाइस और रयनियन। यह सब हमने ऐसा नहीं है कि आज तक कभी देखा नहीं है।

 पहले भी कई बार देखा है। लेकिन मोहित सूरी के डायरेक्शन और संकल्प सदाना का स्क्रीन प्ले इतना हार्टफ्ट है कि क्लशेस भी यहां पर फ्रेश लगते हैं। और फिर जब चीज आपने देखी हुई हो तो उसके बारे में लिखना थोड़ा आसानी हो जाता है। हर एक सीन में इमोशंस का एक रॉ विसरल फील आपको यहां पर होगा जो कि आपको अपने साथ बांध कर रखेगा। और जब क्लाइमेक्स आता है तो टिश्यू सैया रखिएगा क्योंकि दिल से दिल तक जाने वाली बात यहां पर आपको दिखाई देगी और यही कारण है कि थिएटर में लोग इसे बोरा रहे हैं।

आहान पांडे और अनन्या पांडे के बारे में

बात करें सयारा की तो दिल उसके एक्टर्स का है। मतलब आहान पांडे और अनन्या पांडे का जो कजिन है उसने अपने डेब्यू में एकदम फायर लगा दिया है। कृष के रोल में वो एकदम नेचुरल लगता है। उसका नाराजगी, उसका पैशन, वलनेरेबिलिटी सब स्क्रीन पे साफ तौर पर दिखा है। लोग बोल रहे हैं कि यह रितिक रोशन काइंड ऑफ डेब्यू है। लेकिन मुझे खैर ये TikTok वाला रतिक रोशन ज्यादा लगा है।

आहान का कॉन्फिडेंस हालांकि काफी बेहतर है और इमोशनल रेंज देखकर लगता है कि आगे आने वाले समय में भी उसको अच्छा खासा काम मिलता हुआ दिखाई पड़ेगा और अनीत पड्डा एज वाणी मतलब इनके बारे में क्या बोले वो एक कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। उनके हिस्से में अच्छी खासी एक्टिंग करने का भी पूरा का पूरा काम आया है। एक ऐसी लड़की जो कि हार्ड ब्रेक से गुजर चुकी है लेकिन अपनी स्ट्रेंथ दिखाती है। उसका स्क्रीन प्रेजेंस सटल येट पावरफुल है और जब वह और अहान साथ आते हैं तो केमिस्ट्री एकदम बदल जाती है।

 एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो सीन है जहां पर वाणी म्यूजिक के बारे में बात कर रही होती है और उसके डायलॉग और एक्सप्रेशन दिल जीत लेते हैं। सपोर्टिंग कास्ट में गीत अग्रवाल, वाणी की मॉम वो भी काफी स्टैंड आउट लगी हैं। उनके वन लाइनर्स जैसे कि मत बहा यह कीमती आंसू किसी उल्लू के पट्ठे के लिए। मतलब ऐसा नहीं है कि इसको सुनकर आपको लगेगा कि अरे वाह क्या है लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में बयां किया है उसको देखकर जरा मजा आ गया। सयाना के म्यूजिक इसकी कहीं ना कहीं आत्मा का सबसे बड़ा हिस्सा है।

मिथुन, सचेत परंपरा, तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा और भी कुछ कंपोजर्स ने मिलकर एक ऐसा एल्बम तैयार किया है जो कि दिल में घर कर जाता है। टाइटल ट्रैक सयारा एक सोल स्टिरिंग ब्लैड है। बर्बाद डिस्पेयर को कैप्चर करता है और तुम हो तो का विजुअल और विशाल मिश्रा की वॉइस मतलब लिटरली आपको यहां पर गूसबम्स हर एक सॉन्ग की कहानी के साथ में आपको मिलते ही जाएंगे। यह म्यूजिक आपको थिएटर के बाद भी ह्ट करेगा।

यह बात तय है। सिनेमेटोग्राफी बाय विकास शिवरमन एक और हाईलाइट है। रेन वॉश स्ट्रीट्स हैं, मूडी स्टूडियो लाइट्स हैं और सॉफ्ट रिफ्लेक्शंस हैं। हर फ्रेम एक पेंटिंग जैसा लगता है। प्रोडक्शन डिज़ और कॉस्ट्यूम्स भी काफी टॉप नच हैं। गिविंग द फिल्म अ रिच मॉडर्न ये टाइमलेस वाइब। एडिटिंग थोड़ी स्लो हो सकती थी सेकंड हाफ में। लेकिन ओवरऑल यह एक विजुअली स्टर्निंग एक्सपीरियंस दिखाई पड़ता है।

मोहित सूरी कौन है?

मोहित सूरी एक बार फिर से बैक आ चुके हैं और क्या वापसी को ही उनकी आशिक 2 एक विलेन जैसे इमोशनल पंच सयारा में भी दिखाई पड़ता है और वो जानते हैं कि इंटेंस इमोशंस और म्यूजिक को किस तरीके से ब्लेंड करना है। इस फिल्म में उन्होंने जिनजी के लिए एक ऐसी लव स्टोरी बनाई है जो कि मॉडर्न भी है और पुरानी बॉलीवुड रोमांटिक मूवीज की याद भी दिलाती है और मां-बाप का पैसा अपनी जेबों से खर्च करवाने के लिए तैयार भी है। सोशल मीडिया पर लोग बोल रहे हैं कि यह जजी का आशिकी वर्जन है और यह आप ओवर स्टेटमेंट तो बिल्कुल नहीं कह सकते।

सयारा ने एक्चुअली में इंडस्ट्री को एक बड़ा मैसेज दिया है कि पब्लिक को आप किस तरीके से अपने तरीके से घुमा सकते हो and ऑब्वियस सी बात है वही चीज यहां पर काम भी कर गई। अगर मैं आपको इस मूवी के अभी तक के फिलहाल कलेक्शन के बारे में बताऊं तब आपको और क्लियर तौर पर इसका समझ में आएगा। Day 3 तक इस मूवी का कलेक्शन जैसा कि मैंने आपको बताया ₹84 करोड़ हो चुका था और कल की इसकी ऑक्यू पेंसी गई थी ट्रेमेंडस 71% ज की जिसमें कि रात की ऑक्यू पेंसी थी 79 ऑलमोस्ट 80% ज एंड इवनिंग शोज़ की ऑक्यू पेंसी थी 89% ज मतलब यू कैन जस्ट इमेजिन कि किस अमाउंट में पब्लिक इस मूवी को देखने के लिए जा रही है। 71% ज की ऑक्यू पेंसी मैंने बहुत पिछले टाइम में नहीं देखी है। तो आई कैन एश्योर आज के कलेक्शन की बात करें तो अभी जिस पॉइंट ऑफ टाइम पर हम यह article पे कर रहे हैं यह मूवी आज ऑलरेडी 8.5 करोड़ अर्न कर चुकी है। ₹92 करोड़ इसके बॉक्स ऑफिस पे कंप्लट कंप्लीट हो गए हैं। 8 करोड़ बचे हैं। 100 करोड़ कंप्लीट करने में। आज नहीं तो कल तो इस मूवी का मंगल हो ही जाना है 100 करोड़ का कलेक्शन कंप्लीट कर लेगी।

वर्ल्ड वाइड collection

वर्ल्ड वाइड अगर बात करें तो इस मूवी ने तीन दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में ऑलमोस्ट ₹100 करोड़ पूरे कर लिए थे अह इंडिया ग्रॉस में और वर्ल्ड वाइड तो 115 करोड़ उसने कंप्लीट कर लिए 60 करोड़ इस मूवी का बजट था जो कि ऑलरेडी बहुत तरीके से रिकवर हो चुका है और अब यह मूवी सिर्फ और सिर्फ एक प्रॉफिट देने वाली मशीन के तौर पर काम कर रही है। तो जाहिर सी बात है लोगों को यह मूवी पसंद आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *